News Details |
Legal Literacy Cell Organized Poster Making, Slogan Writing and Essay writing Competition
Posted on 24/04/2024
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भूना में प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र ज्यानी जी की अध्यक्षता में लीगल लिटरेसी सेल की तरफ से 20 अप्रैल 2024 को पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का आयोजन लीगल लिटरेसी सेल की कन्वीनर प्रोफेसर शिल्पा जैन, डॉ मंजू कंबोज और श्री राजबीर के द्वारा करवाया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रो० सुनील कंबोज, प्रो० अमनदीप सिंह और प्रो० अंकित कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। निबंध लेखन प्रतियोगिता में श्वेता ने प्रथम, संध्या ने द्वितीय और रिशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सकीना ने प्रथम अविनाशी ने द्वितीय और नीलम में तृतीय स्थान प्राप्त किया । स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में श्वेता ने प्रथम सकीना ने द्वितीय और नीलम में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार डिपार्मेंट आफ लॉ सीडीएलयू सिरसा रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
|