Events and Activities Details
Event image

Program organized on the 350th martyrdom day of Sri Guru Tegh Bahadur Ji at Government College Bhuna dated 15-11-2025


Posted on 18/11/2025

राजकीय महाविद्यालय भुना में आज श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस के अवसर पर एक भव्य, प्रेरणादायक एवं भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक अवसर महाविद्यालय परिवार के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा, सांस्कृतिक समृद्धि और सामाजिक चेतना का संदेश लेकर आया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार के सक्षम नेतृत्व में तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ. सोम शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में पधारे सरदार सुरेन्द्र सिंह ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, उनके अटूट साहस, धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान और सद्भावना एवं मानवता के संदेश को अत्यंत प्रभावशाली शब्दों में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन भारतीय संस्कृति के उस स्वर्णिम अध्याय का प्रतीक है, जहाँ धर्म, सत्य और न्याय के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया जाता है।कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री अंग्रेज सिंह एवं श्री दलजीत सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. सुनील कंबोज द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरबाणी की पवित्र वाणी से हुई, जिसमें समाज में शांति, प्रेम, एकता और मानव सेवा का संदेश निहित था। गुरबाणी के शब्दों ने वातावरण को आध्यात्मिक शक्ति से भर दिया और विद्यार्थियों में नैतिक जागरूकता का भाव उत्पन्न किया। मुख्य वक्ता सरदार सुरेन्द्र सिंह ने विशेष रूप से छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की छात्राओं को शास्त्र (ज्ञान) के साथ शस्त्र (आत्मरक्षा एवं पराक्रम) की शिक्षा भी ग्रहण करनी चाहिए, ताकि देश पर संकट आने पर वे माई भागो जैसी वीरांगनाओं की परंपरा को आगे बढ़ा सकें। मातृत्व का प्रतीक माता गुजरी जी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आज की माताओं को अपने बच्चों को प्रेम, साहस, त्याग एवं संस्कारों से परिपूर्ण बनाना चाहिए। गुरु गोबिंद सिंह जी की तरह समाज और राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ समर्पित करने की भावना युवाओं में विकसित होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि गुरु साहिबानों का जीवन केवल धार्मिक इतिहास नहीं, बल्कि आधुनिक समाज के लिए भी एक प्रेरक मार्गदर्शिका है। कार्यक्रम की विशेषताएँ। कार्यक्रम के अंत में गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान और मानवता के संदेश को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी और स्टाफ उपस्थित रहा।