Events and Activities Details
Event image

12 -09- 2022 Mahanadi competition, Poster Making and Rangoli Making Competition


Posted on 03/11/2022

दिनांक 12 सितम्बर 2022 को राजकीय महाविद्यालय भूना में महिला प्रकोष्ठ के द्वारा मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र जानी जी के दिशा निर्देश में महिला प्रकोष्ठ इंचार्ज प्रोफेसर आरती द्वारा किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में सकीना बी ए प्रथम, वर्ष रीना बी कॉम तृतीय वर्ष और सरिता बीकॉम प्रथम वर्ष ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंकुश बी ए तृतीय वर्ष, दीक्षा बीकॉम तृतीय वर्ष और श्वेता बीकॉम तृतीय वर्ष ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। वही रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में अंजलि बी ए प्रथम वर्ष सोनू बी ए तृतीय वर्ष और रेखा बीए तृतीय वर्ष ने क्रमश प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। इस अवसर पर प्रोफेसर आरती, प्रोफेसर मंजू कंबोज प्रोफेसर किरण बाला, प्रोफेसर सरोज बिश्नोई प्रोफेसर मानवी सचदेवा , प्रोफेसर शिल्पा जैन और श्रीमती गुरबाज कौर उपस्थित रहे।