Events and Activities Details |
Pledge on drug de-addiction under Nasha Mukt Bharat Abhiyaan on 13-08-2025
Posted on 14/08/2025
आज दिनाँक 13-08-2025 को *नशामुक्त भारत अभियान* के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय भूना में प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार जी की अध्यक्षता में नशामुक्त भारत अभियान के संयोजक डॉ केशव कुमार जी ने 118 विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई I शपथ दिलवाने के बाद प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार जी ने नशे के विरुद्ध जागरूक किया और कहा कि युवा वर्ग ही समाज को नशे से मुक्त कर सकता है क्यूंकि वह समाज का ऊर्जावान अंग हैं Iफिर डॉ छोटूराम जी ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया I इस अवसर पर डॉ छोटूराम, डॉ किरन बाला ,डॉ मंजू कम्बोज व प्रो. मानवी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी समाज को नशा मुक्त करने बारे शपथ ली I
|